गुरुवार रात हरियाणा से बाइकें लादकर छत्तीसगढ़ जा रहा था ट्रक चालक भाई ने कूदकर बचाई जान।
कानपुर देहात। भोगनीपुर में मुगल रोड पर नई बाइकें लाद कर जा रहा कंटेनर सड़क किनारे से गुजरी विद्युत लाइन से छू गया। करंट की चपेट में आने से कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि आग लगने से कई बाइकें जल गईं। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
गुरुग्राम हरियाणा से एक निजी कंपनी से हीरो कंपनी की बाइकें लाद कर कंटेनर छत्तीसगढ़ जा रहा था। रास्ते मे भोगनीपुर के पास गुरुवार आधी रात के समय लघुशंका लगने पर चालक 22 वर्षीय प्रजीत यादव पुत्र अतर सिंह निवासी गढ़ी अंगूपुर थाना चौबिया जिला इटावा कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करने लगा तभी ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन का तार बाडी में छू गया। कंटेनर में करंट आ जाने के कारण खिड़की खोलते समय उसकी चपेट में आकर चालक की मौत हो गई। साथ में बैठे चालक के भाई आशू ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। कंटेनर में करंट होने से उसके पिछले पहिये व अंदर लदी बाइकें जलने लगीं। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर एसआई संजीव कुमार घटना स्थल गए और विद्युत आपूर्ति बंद कराकर दमकल की गाड़ी बुलाकर आग बुझवाई।
हाईटेंशन लाइन से छूने पर बाइक लदे कंटेनर में लगी आग, चालक की मौत