गरीब तारबाबू के घर को बनाया निशाना


कानपुर। जिंदगी क्या किसी मुफलिस की कबा है जिसमें हर घड़ी दर्द के पैबंद लगे जाते हैं...। मशहूर शायर फैज अहमद फैज की यह पंक्तियां भीतरगांव विकास खंड के गांव साढ़ के मजरा महनीपुर निवासी तारबाबू पर सटीक बैठती हैं। जिंदगी के तारों में उलझे तारबाबू को फिर एक बार मुफसिली ने अपनी बेरहम मार का शिकार बनाया है। उसके लिए सिस्टम ने बेहयाई दिखाई तो मानसून के आखिरी दौर की बारिश ने उसकी झोपड़ी भी छीन ली, रही बची कसर चोरों ने पूरी कर दी। खेत में पड़े मिले गृहस्थी में बचा टूटा बक्सा और कपड़े देख उसकी आंखों के सामने अंधेरा छाना लाजिमी है। हम बात कर रहे है भीतरगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत साढ़ के मजरा महनीपुर में रहने वाले तारबाबू की, जो पत्नी और तीन बच्चों के साथ किसी तरह जीवन यापन कर रहा था, टूटी घास फूस की झोपड़ी में रहने के साथ ही वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण करने की जुगत में लगा रहता है, ग्राम प्रधान राजेश पाल के मुताबिक 10 विस्वा ऊसर भूमि के स्वामी तारबाबू का नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक गणना वाली सूची मे भी है। बावजूद इसके उसे आज तक आवास, शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, रसोई गैस जैसी सुविधाओं का लाभ क्यों नही मिला, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। 13 जुलाई को आत्महत्या के इरादे से रस्सी खरीद पेड़ के समीप पहुंचे तारबाबू को समझाकर ग्रामीण वापस लाए, जिसके बाद तंत्र के तार तो हिले और एसडीएम नर्वल ने उसे दफ्तर में बुलाकर मदद का भरोसा भी दिया था और कुछ समाजसेवियों ने भी नकद मदद दी। इसके बाद फिर सबकुछ जस का तस ठहर गया। 18 सिंतबर की रात हुई जोरदार बारिश में तारबाबू की झोपड़ी ने भी साथ छोड़ दिया था। आशियाना उजडऩे पर वह पड़ोसी की दीवार के सहारे शेड लगा कर पत्नी व बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहा था। शुक्रवार रात तारबाबू व परिजनों को नींद में देख चोर उसकी गृहस्थी का एकमात्र बक्सा व कपड़े भी उठा ले गए। सुबह जागने पर तारबाबू व परिजनों को टूटा बक्सा व कपड़े खेत की मेड़ किनारे पड़े मिले। 


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image