किदवई नगर समाचार संवाददाता
लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के मुख्यालय पर मंगलवार तड़के एक कांस्टेबल ने बैरिक में सरकारी असलहा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के गगाह क्षेत्र का रहने वाले कांस्टेबल बृजेश कुमार ने एटीएस मुख्यालय के बैरिक में तड़के करीब चार बजे खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वह 2006 में पुलिस में भर्ती हुआ था। उसे आज गोरखपुर डयूटी पर जाना था। आत्महत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।घटना की सूचना के बाद विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके साथियों से पूछताछ की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एटीएस मुख्यालय में कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या