दुष्कर्म के बाद बच्ची में पीटा


घाटमपुर के साढ़ चौकी क्षेत्र में घटना के बाद पीड़ित के पिता ने एसएसपी से शिकायत की।
किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर, । घाटमपुर की साढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव में बकरियां चरा रही एक बच्ची को युवक ने बदनीयती से दबोच लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म और मारपीट की। इस मामले का एक ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस पीड़ित की तहरीर पर हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है
10 वर्षीय एक बच्ची अन्य बच्चियों के साथ बकरियां चरा रही थी। आरोप है कि नशे में धुत गांव के ही रामचन्द्र नामक युवक ने बकरी चरा रही बच्चियों को बाजरे का गार उठवाने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसने दस वर्षीय बच्ची को रोक लिया और अन्य बच्चियों को भगा दिया। रामचन्द्र ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसे पीटा भी। गुरुवार को पीड़ित बच्ची को लेकर शहर पहुंचे पिता ने एसएसपी अनंतदेव तिवारी से भेंट कर बताया कि उसने साढ़ चौकी में घटना की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय उसे भगा दिया गया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया है। आरोपित रामचन्द्र को भी हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image