घाटमपुर के साढ़ चौकी क्षेत्र में घटना के बाद पीड़ित के पिता ने एसएसपी से शिकायत की।
किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर, । घाटमपुर की साढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव में बकरियां चरा रही एक बच्ची को युवक ने बदनीयती से दबोच लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म और मारपीट की। इस मामले का एक ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस पीड़ित की तहरीर पर हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है
10 वर्षीय एक बच्ची अन्य बच्चियों के साथ बकरियां चरा रही थी। आरोप है कि नशे में धुत गांव के ही रामचन्द्र नामक युवक ने बकरी चरा रही बच्चियों को बाजरे का गार उठवाने के बहाने बुलाया। इसके बाद उसने दस वर्षीय बच्ची को रोक लिया और अन्य बच्चियों को भगा दिया। रामचन्द्र ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसे पीटा भी। गुरुवार को पीड़ित बच्ची को लेकर शहर पहुंचे पिता ने एसएसपी अनंतदेव तिवारी से भेंट कर बताया कि उसने साढ़ चौकी में घटना की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय उसे भगा दिया गया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़ित बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया है। आरोपित रामचन्द्र को भी हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
दुष्कर्म के बाद बच्ची में पीटा