किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कन्नौज में दो महीने पहले जिस विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिए जाने की रिपोर्ट पिता ने दर्ज कराई थी, उसे पुलिस ने फर्रुखाबाद में रहने वाले उसके प्रेमी के घर से ढूंढ निकाला। मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में विवाहिता ने भी प्रेमी के साथ ही रहने की बात कबूल की है। वाकया कानपुर नगर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र से शुरू हुआ। यहां के निवासी एक व्यक्ति ने आठ अगस्त 2019 को कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में बेटी की हत्या और शव गायब किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बेटी के पति, देवर और सास को आरोपी बनाया था। बताया कि आठ जुलाई 2014 को उसने बेटी की शादी की थी। दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर 31 मार्च 2019 को बेटी की हत्या करके ससुरालियों ने शव को गायब कर दिया है। सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति ने मामले की जांच शुरू की थी। कुसुमखोर चौकी प्रभारी अरिमर्दन सिंह और सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार को विवाहिता को फर्रुखाबाद में रहने वाले उसके प्रेमी के घर से खोज निकाला। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि विवाहिता के मोबाइल पर मार्च 2019 में मिस्ड कॉल आने के बाद उसकी फर्रुखाबाद में रहने वाले युवक से बात होने लगी थी। दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गए। 31 मार्च 2019 को विवाहिता दो बेटियों और पति को छोड़ ढाई माह के बेटे को लेकर प्रेमी के घर चली गई। पूछताछ में सामने आया है कि अपनी उम्र से पांच वर्ष छोटे प्रेमी घर में वह इस तरह रह रही थी कि पड़ोसी भी उसको नहीं देख पाते थे। सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने वाले पिता पर कोर्ट के सामने गलत तथ्य प्रस्तुत कर गुमराह करने का आरोप बन रहा है। इसी के तहत उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दो महीने पहले गायब विवाहिता बरामद