एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज
हरपालपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह गांजा बेंचने का काम करता है। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र ओमप्रकाश पर गांजा व स्मैक बिक्री करने का आरोप लगाते हुए मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर खम्हौरा गांव पहुंचकर आरोपी गुलाब सिंह के घर अचानक छापा मारकर 2किलो 650 ग्राम गांजा बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक भगवान चंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ढाई किलो गाँजा सहित एक गिरफ्तार,