किदवई नगर समाचार संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा चौबेपुर का रहने वाला इस्लाम का बेटा रहीम निकला शातिर मोबाइल चोर व चरस का तस्कर, जानकारी के अनुसार रहीम जोगियाना चौबेपुर का रहने वाला है और महंगे मोबाइल रखने का शौकीन है, इसी आदत के कारण वह मोबाइल चोर व चरस तस्कर बन गया, जिसे बजरहा पुरवा के ग्रामीणो ने बीती रात मोबाइल चोरी करते समय पकडकर पुलिस को सौप दिया, चौबेपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य की कारवाही के चलते पुलिस ने जब तलासी ली तो एक चोरी का मंहगा फोन व चरस बरामद की। चौबेपुर एस ओ राकेश मौर्य ने बताया कि रहीम पुत्र इस्लाम जोगियाना चौबेपुर को एन, डी, पी, एस, धारा के तहत जेल भेजा गया है, और उसके शातिर साथियो की तलाश जारी है।
चौबेपुर पुलिस के हाथ लगा चरस तस्कर