जोकि हर नागरिक का 154 सीआरपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने का अधिकृत होता है।
थाना प्रभारी का कार्यकाल अभी तक गेटिंग व सेटिंग से चलता रहा है ।
दबंग आक्सर्फाेड स्कूल की हकीकत आई सामने टीचर की पिटाई से छात्र हुआ गम्भीर ,आईसीयू में भर्ती
प्रबधंन पूरे मामला से झाड़ रहा अपना पल्ला
परिजनो पर समझौते का बना रहे दवाब
जोकि हर नागरिक का 154 सीआरपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने का अधिकृत होता है।
थाना प्रभारी का कार्यकाल अभी तक गेटिंग व सेटिंग से चलता रहा है ।
कानपुर। स्कूल जिसको शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और स्कूल में पढ़ाने वाले गुरु को साक्षात भगवान के रूप में देखा जाता है परंतु जब वही भगवान आपके नौनिहालों के साथ हैवानियत करने लग जाए तो क्या करेंगे आप मामला कानपुर के बाबू पुरवा थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की ब्रांच शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल का है जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों को पढ़ाते नहीं बल्कि बच्चो के साथ की जाती है। शिक्षा के मंदिर के भगवान कहे जाने वाले गुरु छात्रों के साथ हैवानियत से पेश आते हैं आपको बताते चलें कि स्कूल के एक शिक्षक ने छठी क्लास के छात्र के साथ हैवानियत इस कदर पेश की है कि गुस्से में छात्र को लात घूसे से पीटा व छाती पर लात मार दी। इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चे को किसी प्रकार का कोई उचित उपचार भी नहीं करवाया गया और बच्चे को बेहोशी की हालत में घर छोड़ दिया गया, छात्र गोविंद नगर के रीजेंसी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। बच्चे के परिजनों ने बताया की स्कूल प्रबंधन की तरफ से 24 घंटे हो होने के बाद भी स्कूल की तरफ से कोई टीचर ना ही प्रिंसिपल या प्रबंधक कोई भी बच्चे का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा है उल्टा बच्चे के परिजनों पर जबरन दबाव बनाकर समझौता करवाने का प्रयास कर रहे हैं व बच्चे के भविष्य को बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे हैं।
तहरीर देने के बाद नही लिखी गई एफ आई आर
आपको बताते चलें कि इस प्रकरण में दोपहर 12ः00 बजे परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई थी । अभी तक बाबू पुरवा थाने में मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है,बल्कि उल्टा दबाव बनाकर समझौता करवाने का प्रयास किया जा रहा है यह बात परिजनों ने बताई।
थाना अध्यक्ष नें लिया स्कूल प्रबधंन का पक्ष जांच के बाद होगी कार्यवाही
हालांकि इस पर जब थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद ही मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही,उनका कहना है शिक्षक है कोई अपराधी नहीं जो मुकदमा पंजीकृत कर दें बिना जांच किये। कुल मिला के थाना अध्यक्ष के अनुसार कही न कही टीचर बेकषोर है वो अपराधी नही है। छात्र के चाचा ने बताया कि थाना अध्यक्ष पीड़ीता पर लगातार बना रहे दबाव।