किदवई नगर समाचार संवाददाता
लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पीयूष वर्मा नामक यात्री ने चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एयरपोर्ट अधिकारी और पुलिस पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया साथ ही अधिकारी पीयूष से भी पूछताछ करने में जुटे रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पीयूष वर्मा नाम के पैसेंजर को 6म्447 द्वारा दिल्ली की यात्रा करनी थी। फ्लाइट के उड़ान का समय रात के 10रू40 का था। लेकिन गेट नं- 5 के पास ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ की टीम को पीयूष वर्मा का व्यवहार कुछ आसामान्य लगा। पूछताछ के दौरान पीयूष ने बताया कि चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम है। जैसे ही ये सूचना मिली हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया। एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीनियर कमांडेंट, बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (बीडीडीएस), सीआईएसएफ के डॉग स्कॉड और सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम, सीओ कृष्णानगर, इंस्पेक्टर सरोजनीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। चेन्नई जा रही फ्लाइट की उड़ान को रोक दिया गया और जांच की जाने लगी। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन करने के साथ ही काफी जांच करने के बाद एयरपोर्ट पर चेन्नई फ्लाइट में बम मिलने की सूचना फर्जी निकली। जिसके बाद से ही चेन्नई जाने वाले यात्री पीयूष वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही सूचना देने वाले पीयूष वर्मा के खिलाफ तहरीर मिलने पर सरोजनीनगर पुलिस आगे की कार्रवाई भी करने में जुट गई है। वहीं पूरी जांच करने के बाद ही चेन्नई की फ्लाइट को उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई और वह कुछ देर बाद ही उड़ान भर्ती बनी।
अमौसी एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना से हड़कंप