अलीगढ़ की एक गौशाला, जो बनती जा रही मौतशाला!


लोधा ब्लॉक क्षेत्र में बनी श्री खेरेश्वर गौशाला की हालत दयनीयः मनोज अलीगढ़ी
अलीगढ। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को छुट्टा गायों से निजात दिलाने के लिए हर जिले, तहसील व ब्लॉक में छुट्टा गायों के लिए गौवंश आश्रय स्थल बनवाए हैं, लेकिन लोधा ब्लॉक क्षेत्र में बनी गौशाला, जहां पर गायों की बहुत बुरी हालत है। न उन्हें चारा मिल रहा है और न पानी। वाजिदपुर स्थित श्री खेरेश्वर गौशाला का बेहद बुरा हाल है। गौशाला में बेहद दिक्कतों का सामना कर रही गायों की भूख-प्यास से बेहाल होकर हड्डियां निकल गई है। इन गायों को खाने के नसीब में सिर्फ सूखा और गीला तूरी का कटा हुआ चारा मिल रहा है। पानी समय से मिलता भी है या नहीं, ये बताया नहीं जा सकता। योगी सरकार गौशालाओं को बेहतर सेवाएं देने के कई दावे कर रही है, लेकिन गांव वाजिदपुर स्थित श्री खेरेश्वर गौशाला की तस्वीर अलग कहानी बयां कर रही है। यहां बने गौशाला में लगभग 150 गाय हैं, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गाय दुर्लभ अवस्था मे अपनी दुर्दशा को देख आंसू बहाने को मजबूर हैं। इस गौशाला में न तो एक भी पेड़ लगा है, न ही ऐसी कोई छाया की व्यवस्था। मात्र छोटे से टिन शेड हैं। जबकि नियम के मुताबिक गाय, बिजार, गर्भवती गाय और बछड़ों को अलग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं गांव प्रधान एवं गौशाला प्रबंधक सोनू बघेल ने बताया कि हमारे यहां 290 गाय हैं, जिसमें सभी गाय स्वस्थ हैं, जिन्हें हम सुबह-शाम चारा खिला रहे हैं, चारे में भूसा, खल चुनी और भूसी खिला रहे है, पानी की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त है, समय-समय पर डॉक्टर आ रहे हैं बल्कि सच्चाई इसके उलट थी। सभी फोटोः मनोज अलीगढ़ी
- क्या गौशाला की सुध लेगी सरकार
स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने श्री खेरेश्वर गौशाला में गायों की दुर्दशा को फोटो के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की है। यहां पर भूखी-प्यासी लाचार गाय मानो अपनी मौत का इंतजार कर रही हो। वहीं दूसरी ओर चारे की नांद में पड़ी हुई एक बेसुध गाय पानी का इंतजार कर रही थी। कुछ कदम आगे बढ़कर एक गाय का बछड़ा शायद मौत के आवेश में पहुंच चुका था। उसके पास ही कुछ कदम की दूरी पर एक सफेद दुर्बल गाय बेसुध होकर पड़ी हुई थी, जिसके मुंह से झाग निकल रहे थे। वहीं पास में जब पानी की कुंडी देखी गई, तो उसमें काई जमी हुई थी और पानी का स्तर काफी कम था। कुछ कदम आगे बढ़ने पर घायल पूंछ वाली गाय भी असहाय सी देखी गई। गायों के झुंड़ छोटे से टिन शेड की छांव में धूप से बचने का प्रयास कर रहे थे। यहीं दूसरे पानी के कुंडी में भी पशुओं की गर्दन से पहुंच से पानी दूर था। पूछने पर बताया कि सफाई की गई है, इसके बाद पानी भरा जाएगा। आखिर ऐसे में क्या मोदी-योगी सरकार के नुमाइंद जिलाधिकारी या एसडीएम कोल इसकी सुध लेंगे


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image