झांसी | उत्तर प्रदेश स्थित झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर अब सियासत गरमा गई है। जिसके बाद इस मामले की जांच को लेकर सभी विपक्षी दल अपने-अपने स्तर से विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं, मामले में कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता ने पुष्पेंद्र के परिजनों से पहले ही मुलाकात कर ली है। इसके बाद अब बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने झांसी पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को झांसी पहुंचकर अखिलेश यादव ग्राम करगुआ खुर्द थाना एरच स्थित पुष्पेन्द्र यादव के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे। गौरतलब है कि पुष्पेन्द्र यादव की 5 अक्टूबर 2019 को एक पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी। बताया जा रहा है अखिलेश यादव बुधवार को रात्रि विश्राम झांसी सर्किट हाउस में ही करने के बाद 10 अक्टूबर को झांसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सूत्रों से पता चला कि प्रशासन मामले पर पूरी नजर रखे हुए है। इस बीच झांसी में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। ऐसे में झांसी में बाहर से फ़ोर्स बुला ली गई है, जिसमें कानपुर से 1 एएसपी को झांसी भेजा गया है, वहीं 2 सीओ, 5 थानों का फ़ोर्स, 3 प्लाटून पीएसी को करगवां खुर्द गांव में तैनात किया गया है। इसके अलावा 2 एएसपी, कई थानेदार सहित भारी पुलिस बल की मोठ सर्किल में तैनाती हुई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव पुष्पेंद्र यादव के घर पहुंचे। इस दौरान पुष्पेंद्र के भाई रवींद्र से आदित्य यादव की मुलाकात हुई और आदित्य ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले तेज बहादुर ने भी पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाने का वादा किया। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन भी मृतक के गांव पहुंचे। जानकारी के अनुसार इससे पहले पुलिस ने एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे मोठ तहसील में धरने पर बैठे 39 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान देशराज यादव सहित 39 लोगों को पुलिस ने रात में हिरासत में लिया था, जो कि पुष्पेंद्र यादव के समर्थन में तहसील में धरना दे रहे थे।
अखिलेश यादव के झांसी पहुंचने पर भारी फोर्स तैनात