अगर एल आई सी डूब गई तो आम आदमी का क्या हाल होगा  


आदमी को पैसा निवेश करना हो तो वो एल आई सी के जीवन बीमा को एक सुरक्षित ऑप्शन मानता है । 29 करोड़ बीमा पॉलिसियां है जो इस बात की तस्दीक करती हैं । लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही एल आई सी के लिए अच्छी नहीं जा रही है. बिजनेस स्टैंडर्ड की ख़बर के मुताबिक , इस दौरान एल आई सी के कुल एसेट यानी कुल संपत्तियों में 57 हज़ार करोड़ की कमी आई है । जून में ख़त्म हुई तिमाही में एल आई सी का शेयर पोर्टफोलियो यानी बाज़ार में हुए निवेश का मूल्यांकन 5.43 लाख करोड़ था । जो इस तिमाही में घटकर 4.86 लाख करोड़ रह गया है । एल आई सी ने जिन बड़ी कंपनियों में निवेश किया है, वो बड़ा घाटा झेल रही हैं ।  ऊपर से आई डी बी आई जैसे एन पी ए से दबे बैंकों में निर्णायक हिस्सेदारी ख़रीदी गई है। 
  एल आई सी  ने 21000 करोड़ रुपये का निवेश करके 51 फीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी थी. लेकिन इतना निवेश भी आई डी बी आई के हालात सुधार नहीं पाया । जून 2019 में ख़त्म हुई पहली तिमाही में आई डी बी आई को 3800 करोड़ का घाटा हुआ है । अब फिर एल आई सी और सरकार मिलकर 9300 करोड़ रुपये आई डी बी आई बैंक को देने वाले हैं। आई डी बी आई में एल आई सी को 51 फीसदी हिस्सेदारी मिलने के बाद आर बी आई ने इसे प्राइवेट बैंक की कैटेगरी में डाल दिया है, ये बैंक पहले सरकारी हुआ करता था । इसकी ख़स्ता हालत सरकारी रहते हुए ही हो गई थी। आई डी बी आई के अलावा एल आई सी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस बी आई ), पंजाब नेशनल बैंक , इलाहाबाद बैंक और कॉरपोरेशन बैंक में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये सभी सरकारी क्षेत्र के बैंक हैं। बैंकिग सेक्टर, खासतौर पर सरकारी बैंकों की ख़स्ता हालत किसी से छुपी नहीं है। सरकार भी मानती है कि एन पी ए यानी फंसे हुए कर्ज़ों के चलते बैंकिंग सेक्टर चुनौतियों का सामना कर रहा है । त्ठप् ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें 1988 से 2019 तक एल आई सी की ओर से प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र में हुए निवेश के आंकड़े दिए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, एल आई सी का बाज़ार में निवेश 2014 से 2019 के बीच लगभग दोगुना हो गया है. यानी एल आई सी के 1956 में बनने से लेकर 2013 तक जितना पैसा बाज़ार में निवेश किया था, लगभग उतना ही निवेश बीते 5 सालों में कर दिया है. 1956 से 2013 तक एल आई सी ने बाज़ार में 13.48 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था. 2014 से 2019 के बीच एलआईसी का कुल निवेश बढ़कर 26.61 लाख करोड़ हो गया है. यानी, 5 सालों में क़रीब 13.13 लाख करोड़ का निवेश किया है। फर्क बिल्कुल सीधा है. पैसा लोगों का है । अगर एल आई सी को निवेश में घाटा होगा तो लोगों को मिलने वाले रिटर्न में भी कमी आने की आशंका है. एल आई सी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है । जब भी सरकार किसी डूबती या कर्जे से जूझती सरकारी क्षेत्र की कंपनी में पैसा लगाती है तो एल आई सी के पोर्टफॉलियो पर असर पड़ता है। एल आई सी पर बड़ा आरोप है कि ये सरकार के दवाब में डूबती कंपनियों में पैसा लगाती है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image