किदवई नगर समाचार संवाददाता
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें आठ महीने के बच्चे को उसकी मां की गोद से चुराकर भागते एक दंपती का सीसीटीवी में विडियो रिकॉर्ड हुआ है। यह घटना जिले के गलशहीद क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड की बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया और बताया है कि आरोपियों की पहचान हो गई है। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि, हमने सीसीटीवी फुटेज देखी है, आरोपियों की पहचान कर ली गई और इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन दोनों आरोपियों ने पहले बच्चे की मां रानी से जानपहचान बढ़ाई। इसके बाद बच्चे को दूध पिलाने के बहाने उसे रोडवेज बस स्टैंड से अगवा कर लिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने बच्चा गायब देखकर फौरन पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद अगवा बच्चे की मां रानी ने बताया कि एक युवक और महिला उसके पास आए और बातचीत करने लगे। जिसके बाद उन्होंने उसका भरोसा जीत लिया और उसे एक कंबल व बच्चे को दवाएं दीं। उसने आगे बताया कि वे लोग मुझे बस स्टैंड ले आए। फिर युवक तो बेंच पर लेट गया और आरोपी महिला बेंच के पास लेट गई। मैं भी वहीं सो गई, इस बीच रात के 12 बजे उन्होंने मेरे बेटे को अगवा कर लिया। जब मैंने उन दोनों को और अपने बेटे को वहां से गायब देखा तो फौरन गलशहीद पुलिस स्टेशन को घटना के बारे में बताया। हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आधी रात में मां की गोद से चुरा ले गए 8 महीने का बच्चा