नोएडा। नोएडा में चल रही रामलीलाओं में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की। तीन रामलीलाओं में जांच कर 40 दुकानदारों पर करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इन जगह से 80 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। नोएडा प्राधिकरण प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दो अक्टूबर को पूरे शहर में 100 स्थानों से प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा किया था। इस दौरान प्लास्टिक के करीब 20 टन कूड़े को दिल्ली के ओखला स्थित प्लांट में भेजा गया था। अब फिर प्राधिकरण ने मंगलवार को प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 व सेक्टर-46 में चल रही रामलीला परिसर में जांच की गई। यहां पर दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे।
40 दुकानदारों पर प्लास्टिक के लिए जुर्माना ठोका