40 दुकानदारों पर प्लास्टिक के लिए जुर्माना ठोका

Image result for प्लास्टिक
नोएडा। नोएडा में चल रही रामलीलाओं में प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को कार्रवाई की। तीन रामलीलाओं में जांच कर 40 दुकानदारों पर करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इन जगह से 80 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। नोएडा प्राधिकरण प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दो अक्टूबर को पूरे शहर में 100 स्थानों से प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा किया था। इस दौरान प्लास्टिक के करीब 20 टन कूड़े को दिल्ली के ओखला स्थित प्लांट में भेजा गया था। अब फिर प्राधिकरण ने मंगलवार को प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 व सेक्टर-46 में चल रही रामलीला परिसर में जांच की गई। यहां पर दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image