उपचुनाव सीट का टिकट पाने के लिए नेता लगा रहे ऐढ़ी-चोटी का जोर

 


कानपुर नगर, गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने भी शंातिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके है। राजनैतिक दलों में भी चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए देवी तिवारी को बसपा का प्रत्याशी बनाकर अपने पत्ते सबसे पहले खेल दिए। दो बार की रनर ही कांग्रेस ने भी युवा चेहरे पर दाव लगाया है और करिश्मा ठाकुर को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अभी भी घोषित नही किए है। भाजपा ने तो शास्त्री नगर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधिवत तरीके से पूजा पाठ करके उदघाटन किया लेकिन अभी प्रत्याशी की घोषणा नही हुई।  उपचुनाव में जहां कांग्रेस और बसपा ने अपने पत्ते खोल दिये है वहीं समाजवादी पार्टी और भाजपा का प्रत्याशी तय नही हो सका है। खबर यह भी है कि भाजपा में सबसे ज्यादा टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। लगभग दो दर्जन नेताओं ने टिकट के लिए लखनऊ से दिल्ली तक जोर लगा रखा है। हाल ही मंे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शास्त्री नगर सेंटर पार्क में रैली हुई थी, जिसमें दावेदारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया था। सत्यदेव पचौरी इस सीट से विधायक दो बार बने है। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हे नगर सीट से मैदान में उतारा और वह चुनाव भी जीते। अब यहां उप चुनाव होना है। भाजपा का गढ़ गोविंद नगर विधानसभा मानी जाती है। मोदी और योगी को लोकप्रियता के सहारे भाजपा पर कोई भी नेता इस सीट से टिकट पाकर चुनाव जीत सकता है। ऐसा पार्टी गलियारों में दावा है। बीते चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को यहां के मतदाताओं ने भरपूर वोट दिया। 2017 विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस से गठबंधन था, जिसके चलते यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी, लेकिन गठबंधन से पूर्व सपा ने सुनील शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था लेकिन सपा परिवार में हुई घमासान के बाद राजकुमारी कुशवाहा को टिकट दिया गया। ऐन वक्त पर उनका भी टिकट काटकर रावतपुर गांव से पार्षद योगेन्द्र कुशवाहा योगी को टिकट मिला। इस बार सपा अकेले चुनाव लडने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी से टिकट के लिए कई दावेदार मैदान में है। योगेन्द्र कुशवाहा योगी तो अपनी टिकट पक्की मानकर चुनावी प्रचार करने में भी जुटे है लेकिन इनके अलावा लगभग एक दर्जन नेता भी टिकट की लाइन में है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image