किदवई नगर समाचार
घाटमपुर। भीतरगांव क्षेत्र के गांव गौरी ककरा में दोबारा देशी शराब की दुकान खोलने पहुंचे ठेकेदार व आबकारी निरीक्षक को महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर खदेड़ा। पुलिस से भी हाथापाई पर उतरी महिलाएं। लाई गई शराब व बोर्ड उखाड़ कर ले जाने पर ही शांत हुई महिलाएं। मंगलवार को एसडीएम नर्वल से मिल करेंगी शराब ठेका निरस्त करने की मांग।
शराब की दुकान खोलने गए आबकारी निरीक्षक को महिलाओं ने दौड़ाया