शानदार रहा मोदी का यूएस दौरा

ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से लेकर फादर ऑफ इंडिया की मिली उपाधि



हाउडी मोदी कार्यक्रम में ही पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा की टोन सेट कर दी. हयूस्टन में मोदी ने करीब 50 मिनट का भाषण दिया. इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का हाथ पकड़ा और पूरे स्टेडियम में घूमे. ऐसा अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
शानदार रहा पीएम मोदी का सात दिन का अमेरिकी दौराडोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया- फादर ऑफ इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 7 दिन के अमेरिका दौरे का समापन कर शनिवार को देश लौट रहे हैं. इन 7 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने सात समंदर पार वालों का दिल जीत लिया. अमेरिका तक को यकीन नहीं हो रहा कि किसी शख्स की कामयाबियों और करिश्मे की बुलंदी इतनी बड़ी हो सकती है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इससे अभिभूत दिखे. अपने 7 दिन के दौरे के लिए  21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टैक्सास प्रांत के हयूस्टन शहर पहुंचे. एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया. 22 सितंबर को हयूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पहुंचे. 50 हजार से ज्यादा भारतवंशियों के बीच मोदी की लोकप्रियता देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हैरान रह गए. हाउडी मोदी कार्यक्रम में ही पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा की टोन सेट कर दी. हयूस्टन में मोदी ने करीब 50 मिनट का भाषण दिया. इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का हाथ पकड़ा और पूरे स्टेडियम में घूमे. ऐसा अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को दिया संदेश
यात्रा के तीसरे दिन 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जलवायु परिवर्तन से जुड़े सत्र को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने दुनिया को कड़ा संदेश दिया और बताया कि भारत जलवायु परिवर्तन पर क्या काम कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बात करने का समय खत्म हो चुका है, अब दुनिया को करके दिखाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाए हैं. हमने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया है. खास बात ये रही कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुंच गए, जबकि उनके यहां पहुंचने का कार्यक्रम ही नहीं था.
ट्रंप और पीएम मोदी की हुई दूसरी मुलाकात
दौरे के चौथे दिन यानी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की फिर मुलाकात हुई. ट्रंप ने साफ किया कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापारिक रिश्तों के लिए करार होना है. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्हें पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया. इसके अलावा उनकी तुलना दिवंगत सिंगर और एक्टर एल्विस प्रेस्ली से कर दी. इतना ही नहीं जब बात पाकिस्तानी समर्थित आतंक से निपटने की हुई तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे खुद ही निपट लेंगे और जम्मू-कश्मीर के मसले को भी वह सुलझा लेंगे.
ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड
पीएम मोदी ने वित्तीय क्षेत्र के शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया और उन्हें भारत में निवेश का न्योता दिया. पांचवें दिन यानी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को बिल गेट्स की संस्था ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन को भारत की तरफ से सोलर पार्क का तोहफा दिया, जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किया.
कई देशों के प्रमुखों से की मुलाकात
26 सितंबर को पीएम मोदी ने कई देशों के प्रमुखों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात की. इसके अलावा मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति, न्यूजीलैंड और अमेरिका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और  अपने दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने यूएनजीए सेशन को संबोधित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  विकास, पर्यावरण, आतंक, लोकतंत्र, जन कल्याण की बात की. पीएम मोदी ने सीधे तौर पर पाकिस्तान और कश्मीर का जिक्र नहीं किया, लेकिन पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश जरूर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. पीएम मोदी के भाषण पर संयुक्त राष्ट्र में तालियां बज रही थीं. वहीं यूएन मुख्यालय के बाहर भारतीय मूल के लोग अपने नेता का इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. वो जानते हैं कि ऐसे मौके जनता को अपने साथ जोड़ने में बहुत कारगर साबित होते हैं.


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image