कानपुर नगर, चकेरी में पुलिस मुठभेड में शातिर क्रिमिनल व एटीएम हैकर के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने उसे उसके आधा दर्जन साथियों के साथ गिरफ्तार किया। स्कार्पियों गाडी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, नकदी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किये गये। घायल बदमाष के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट व शस्त्र अधिनियम के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
थाना चकेरी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह फोर्स के साथ सुबह सवा पांच बजे वापस आ रहे थे कि एचएल गेट से 100 मीटर पहले जीटी रोड पर एक गैर जनपद नम्बर की स्कार्पियों गाडी सूनसान सड़क पर संदिग्ध हालात में खडी दिखायी दी। पुलिस जैसे ही स्कार्पियो के पास पहुंची दो युवक उतरकर भागने लगे, जिन्हे दौड़ाकर पकडने का प्रयास किया गया तो दोनो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया साथ ही स्कार्पियों में अन्य पांच और लोगों को पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाष ने अपना नाम दिनेश कुमार पटेल निवासी पूरे कुमास्न का पुरवा थाना नवाबंगज जिला प्रतापगढ बताया। वहीं उसके साथी के नाम अशाक कुमार सोनकर, रंजीत कुमार सोनकर, सुरेश कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार है। सभी प्रतापगढ के रहने वाले है। साथ ही उत्तम यादव निवासी जातनपुरवा ट्रांस्पोर्ट नगर का है। दिनेश के खिलाफ विभिन्न जनपदों में हत्या, लूट का प्रयास, गैंगेस्टरएक्ट व शस्त्र अधिनियम के करीब डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
पुलिस मुठभेड में शातिर क्रिमिनल व एटीएम हैकर को लगी गोली