फैक्ट्री में धावा बोल कैश लूट लिया और गार्ड की निर्मम हत्या


कानपुर नगर, एक सनसनी खेज वारदात में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट वन अपट्रॉन स्टेट स्थित प्लास्टिग प्रिंटिंग पैकिंग मैटीरियल की एक फैक्ट्री में शनिवार देर रात गार्ड की हत्या कर दी गयी। घटना में लाखों की नकदी लूटी गयी। रविवार की सुबह डयूटी पर जब दूसरा गार्ड पहुंचा तो घटना की जानकारी हो सकी। वहीं मौके पर पहुंची गोविंद नगर तथा पनकी पुलिस में आपसी सीमा विवाद शुरू हो गया। सीओ के हस्ताक्षेत्र के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पनकी एरिया स्थित सुमन प्लास्टिक कारपोरेशन के मालिक विजय अग्रवाल आजाद नगर में रहते है तथा उनकी फैक्ट्री में प्लास्टिक शीट व प्रिंटिंग सम्बन्धित काम होता है। उन्होने बताया कि शनिवार देर शाम वह फैक्ट्री बंद कर घर चले आये। फैक्ट्री में दो गार्ड कार्यरत है जिसमें एक सुबह और एक रात का गार्ड है। रात में यह सिक्योरिटी सर्विसेज के गार्ड नौबस्ता निवासी 40 वर्षीय अजय सचान डयूटी पर थे। बताया कि शनिवार की शाम को दस लाख रू0 का पेमेंट आया था जो कार्यालय में ही रखवा दिया गया था। शनिवार देर रात बदमाशो ने फैक्ट्री में धावा बोल कैश लूट लिया और गार्ड की निर्मम हत्या कर दी रविवार की सुबह जब डयूटी पर दूसरा गार्ड पुरूषोत्म पहुंचा तो उसने मेन गेट ख्ुाला देखा, वहीं गार्ड रूम का गेट अंदर से बंद पाया, जिसे खोलते ही वह चीख उठा। पुरूषोत्तम ने कं0 के डायरेक्टर राकेश त्रिवेदी को सूचना दी तथा मैनेजर मनोज को जानकारी दी। मनोज ने विजय अग्रवाल व पुलिस को फोन किया। 100 नं0 पर सूचना के बाद गोविन्द नगर पुलिस तथा पनकी थाने की पुलिस पहुंची लेकिन वह सीमा विवाद में उलझ गयी। बाद में सीओ के पहुंचने पर फोरेंसिंक टीम को बुलाया गया। मौके पर एसएसपी अनंतदेव भी पहुंच गये तथा पड़ताल की। सीओ अजय कुमार ने बताया कि संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है, घटना में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका व्यक्त करते हुए घटना के जल्द खुलासे की बात कही।
प्लानिंग के साथ आये थे बदमाश
फैक्टी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आये थे व पहले वह फैक्ट्री की दीवार या गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए तथा गार्ड पर हमला कर दिया। गार्ड के सिर पर चोट का गहरा घाव मिला। बाद में बदमाषों ने सीसीटीवी कैमरो के कनेक्शन काटे और कार्यालय में रखी नकदी लूट ली। वहीं कैमरो के डीवीआर भी ले गये। चूकिं शनिवार को दस लाख का कैश कं0 आया था ऐसे में उसी रात को घटना का होना पुलिस को किसी जानकार की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस द्वारा कुछ कर्मचारियों तथा पुराने गार्डाे से भी पूंछतांछ कर रही है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image