नाकाम हुई पाकिस्तान की ड्रोन भेजने की साजिश


अटारी बॉर्डर के पास मिला एक और ड्रोन
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आईएसआई और अन्य आतंकी संगठन भी सक्रिय हैं. आईएसआई और आतंकी संगठन लगातार भारत में घुसपैठ करने और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. कश्मीर से लेकर राजस्थान और गुजरात तक सेना की कड़ी नजर को चकमा देने में विफल हो रहे पाकिस्तानी आतंकवादी अब ड्रोन का सहारा लेने लगे हैं. आतंकी संगठन अब पंजाब के रास्ते कश्मीर में हथियार और पैसा पहुंचाने की फिराक में हैं. पंजाब में ड्रोन से हथियार गिराए जाने के बमुश्किल चंद दिन बाद ही शुक्रवार को भी अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में एक और ड्रोन मिला है. पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल के साथ ही एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. बताया जाता है कि कश्मीर में हिंसा फैलाने के नापाक मंसूबे को अंजाम देने की कोशिश में अब पंजाब के रास्ते हथियार और धन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने भी हाथ मिला लिए हैं.
जर्मनी और कनाडा से चल रही है साजिश
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादी रंजीत सिंह के कनेक्शन जर्मनी और कनाडा में हैं. बताया जाता है कि वहीं से टेलीफोन के जरिए और गुप्त संदेशों से भारत में कोहराम मचाने की साजिश चल रही है. पाकिस्तान से रंजीत जर्मनी में बैठे गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर को सारी जानकारी देता था और बग्गा कनाडा के रास्ते भारत में कई फर्जी संस्थाओं के नाम से पैसे भेजता था.
पाकिस्तानी स्लीपर को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि हथियार और नकली करंसी अर्शदीप ने ली थी. पाकिस्तान में बैठा रंजीत सिंह जर्मनी में बैठे आतंकी गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर को सारी जानकारी देता था और बग्गा कनाडा के रास्ते से फंडिंग को भारत में कई फर्जी संस्थाओं के नाम से भेजता था और उस पैसे के लालच में अर्शदीप जैसे युवाओं को फंसाया जाता था. ताजा ड्रोन के मामले में भी ऐसा ही हुआ और अर्शदीप को सारी जानकारी पाकिस्तान के बजाय कनाडा या जर्मनी से आती थी.
लगातार मॉनिटर कर रही थीं एजेंसियां
खुफिया एजेंसियां लगातार उन नंबरों को मॉनिटर कर रही थीं, जिनसे लगातार इंटरनेशनल फोन किए जा रहे थे. अर्शदीप पहली खेप ले जाने में सफल हो चुका था, लेकिन जब दूसरा ड्रोन आया तो वह रास्ते में खराब हो गया. अर्शदीप को पाकिस्तानी हैंडलर्स ने लोकेशन बता कर उस जगह पर जाने को कहा और ड्रोन को आग से जलाने का निर्देश दिया
एनआईए ने एकत्रित किए साक्ष्य
अर्शदीप ने किया भी वैसा ही. ड्रोन को जला दिया और उसके स्टील के स्ट्रक्चर और बैटरीज को उसने निकाल लिया . बाद में पास के गांव की नहर में उसे फेंक दिया जहां से एनआईए ने सारे सबूत इकट्ठे कर लिए हैं. बता दें कि तरण तारण में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पहुंचाई गई थी. आतंकवादियों ने पूछताछ में बड़े हमले की साजिश का खुलासा किया था. इसके बाद पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं.


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image