महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दिया ज्ञापन


कानपुर, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जिला अध्यक्ष मोहम्मद कुमैल की अध्यक्षता में परेड शिक्षक पर महिलाओं के साथ समाज में हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन देकर कहा कि मुस्लिम यूथ लीग कानपुर की शहरी यूनिट देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों एवं और आचार्य की घटनाओं को लेकर बहुत चिंता में है उनको सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करना हम तमाम भारतवासियों का परम कर्तव्य है यह चिंता उस वक्त अधिक बढ़ जाती है जिस देश में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है देश में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बहुत चिंतनीय है खासकर जब सरकारी महकमे के अधिकारी मंत्री आदि इन घटनाओं को अंजाम देते हैं हाल ही में स्वामी चिन्मयानन्द जो कि सबसे सम्मुख है जोला की स्टूडेंट के साथ बलात्कार और उसमें उसने ऊपर बलात्कार की धारा के केस दर्ज ना करने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया गया इससे देश की सरकार के प्रति अविश्वास की भावना उत्पन्न होती है! दोषियों के लिए सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की गई एवं पीड़ित को रु5 लाख नगद राशि एवं एक नौकरी दी जाए। ज्ञापन के दौरान मोहम्मद अतीक रिजवान अंसारी मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद अली  मोहम्मद इरफान रिजवान खान आदि लोग मौजूद रहे!


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image