कानपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक की भाजपा में जाने की लग रही अटकलें


गोविंद नगर सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा
कानपुर।  लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर शहर के कांर्ग्रेस के एक कद्दावर नेता के भाजपा में जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया। गोविंद नगर सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होने के समय ऐसी चर्चाओं के जोर पकडऩे से उनके समर्थकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। हालांकि उन्होंने ऐसी किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है और सपने में भी कांग्रेस न छोडऩे की बात कही है।
लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व कांग्रेस विधायक अजय कपूर के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं खूब चल रही थीं। शुक्रवार को फिर सोशल मीडिया पर उनके भाजपा में जाने की बातें वायरल हुईं तो राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई। इसका मुख्य कारण शायद गोविंद नगर सीट पर उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होना है। ऐसे में कांर्ग्रेसियों से ज्यादा भाजपा के नेता यह जानना चाह रहे थे कि क्या अजय कपूर भाजपा में शामिल हो गए हैं, फेसबुक, वाट्सएप पर तो मैसेज चलते ही रहे। समाचार पत्र कार्यालयों में भी लगातार फोन करके शहरी नेता इसकी पुष्टि करने का प्रयास करते रहे।
कांग्रेस हो या फिर भाजपा के नेता सभी का एक ही सवाल था कि क्या अजय कपूर भाजपा में शामिल हो गए। क्या उन्हें गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिल रहा है। बातों को बढ़ाने वालों ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने उनकी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात करा दी है। कुछ लोगों ने तो अपने अति करीबी लोगों के इस मौके पर मौजूद होने तक की तस्दीक की।
पूर्व विधायक ने किया खारिज
पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि सुब्रत पाठक उनके अच्छे मित्रों में हैं लेकिन भाजपा में जाने की बात गलत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनकी मार्केट वैल्यू का पता तो चलता ही है। कांर्ग्रेस में ही हूं। किसी अन्य राजनीतिक दल में जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image