कानपुर नगर, कानपुर केे जाजमऊ क्षेत्र में गंगा के ऊपर बना पुल काफी जर्जर हालत में हो गया है, ऐसे में कभी की कोई दुघर्टना घटने की भी संभावनायें प्रबल हो चुकी है। जर्जर पुल के विरोध में रविवार को समाजवादी पार्टी के फतेह बहादुर गिल ने चेतावनी बोर्ड लगाकर इसका विरोध किया तथा पुल के तत्काल मरम्मत की सरकार से मांग की। बीतते समय के साथ जाजमऊ गंगा पुल जर्जर होता जा रहा है और ऐसे में वाहन सवारो तथा भारी वाहनो के लिए खतरा बढ़ चुका है। जर्जर गंगा पुल के विरोध में रविवार को समाजवादी पार्टी के फतेह बहादुर गिल अपने समर्थकों के साथ पुल पर पहुंचे और वहां चेतावनी बोर्ड लगाकर इसका प्रबल विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकासकार्य ठप हो गया है। शहर की सडके चलने के लायक नही रह गयी, यातायात पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है लेकिन प्रदेश की योगी सरकार को जनता की आम समस्याओ से कोई सरोकार नही है। फतेह बहादुर गिल ने कहा कि कई बार यहां हादसे हो चुके है और लोग भी अपनी जान गंवा चुके है लेकिन शासन व सम्बन्धित विभाग अधिकारी कान में तेल डाले सो रहा है। कहा यदि सरकार ने जल्द ही पुल की मरम्मत नही करायी तो इसके लिए बडा आंदोलन किया जायेगा।
जर्जर गंगा पुल को लेकर दी चेतावनी