जगह जगह कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना किया जाएगा: जिलाधिकारी


किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर नगर ।  शहर के इंट्री पॉइंट पर विशेष सफाई अभियान चलाकर उनको आधुनिक साज सज्जा के साथ बनाया जाए ताकि शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को लगे कि हां वह कानपुर में प्रवेश कर रहे हैं। जगह-जगह कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना किया जाये ,इसके लिए कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति का फोटो खींचकर नगर निगम के फेसबुक पेज पर कोई भी व्यक्ति पोस्ट करें ताकि उस व्यक्ति का जुर्माना किया जा सके। किसी भी कार्य के लिए जन जागरूकता आवश्यक है, इस हेतु प्रत्येक जनपदवासी सड़क पर कूड़ा न फेंके तथा कूड़ा कूड़ेदान पर ही डालें! सफाई अभियान में भाग लेने वाले स्वयंसेवी  संगठनों, व्यापारियों, एनसीसी व अन्य संगठनो के लोगों द्वारा जो भी  सफाई अभियान में अच्छा  कार्य करेगा व अन्य लोगो को जागरूक करने में सहयोग करेगा उसको राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल ,कालेजों में सफाई जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन, हैं डराइटिंग निबंध ,पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसमें प्रथम तथा द्वितीय आने वाले एक लड़के तथा एक लड़की को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जनपद में सफाई अभियान के तहत कूड़ा डंपिंग केंद्र का दिन में एक बार की फोटो नगर निगम के फेस बुक पेज पर अवश्य अपलोड हो जब वह पूर्ण तरह से साफ हो जाए प्रत्येक कूड़ा डंपिंग केंद्र दिन में एक बार अवश्य साफ करा दिए। घाटों की सफाई का अभियान सभी घाटों पर चलाया जाए जो अटल घाट गंगा बैराज से लेकर जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट  तक व अन्य घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ,इसमें विभिन्न संगठनों तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर उक्त अभियान में सहयोग करेंगे। पॉलिथीन का प्रयोग न हो इसके लिए जनपद के समस्त थानों तथा नगर निगम की टीम द्वारा एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया जाए। पॉलिथीन प्रयोग करने वाले दुकानदार का चालान करते हुए उन्हें भविष्य में पॉलिथीन प्रयोग न करने की चेतावनी भी दी जाए। जनपद वासियों से अपील है कि जो भी व्यक्ति पॉलिथीन का प्रयोग करता है तो उसकी फोटो खींचकर नगर निगम के फेसबुक पेज पर अपलोड करें ताकि पर्यावरण प्रदूषण मैं वह व्यक्ति  अपनी  क्या भूमिका निभा रहा है  सभी को पता चल सके। पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए सभी व्यक्ति पॉलिथीन का प्रयोग छोड़ दे ,इससे भविष्य में आने वाले विपदाओं से बचा जा सकता है। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई अभियान चलाने के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों  को अपना माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किय। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई अभियान ऐसा चलाया जाए जिसमे एक एक व्यक्ति उसमे स्वयं जुड़कर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ,कूड़ा सड़क पर न डालें तथा कूड़ा कूड़े दान, कूड़े डंपिंग स्थान पर ही डालें इसके लिए सभी जनपद वासियों को दृढ़ संकल्पित होना होगा क्योंकि कोई भी कार्य तब तक पूर्ण नहीं होता है ,जब तक कि उसमें जनसमूह एक साथ उस कार्य को करने में अपना पूर्ण सहयोग नही करते। इस लिए समस्त जनपद वासियों से अपील है कि इस सफाई अभियान में जोड़ कर अपना सक्रिय सहयोग करे और कूड़ा सड़क पर न डाले , कूड़ा केवल कूड़ा कलेक्शन करने वाले व कूड़ा डम्पिंग केन्द्रो पर ही डाले। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कूड़ा सड़क पर डालता है उस व्यक्ति की फोटो खींचकर नगर निगम के फेसबुक पेज पर पोस्ट करें ताकि दोबारा वह व्यक्ति कूड़ा सड़क पर न फेंके। सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति का चालान किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में सफाई अभियान का ऐसा माहौल बनाया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति उससे जुड़ कर इस महा अभियान में अपना सहयोग करें।इसके लिए स्कूल कालेजों में जन जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन निबंध पेंटिंग आदि प्रतियोगिता कराई जाए , इसमे प्रथम, द्वितीय आने वाले लड़की तथा लड़को को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग किसी भी सरकारी कार्यालयों में नहीं होना चाहिए इसके लिए विभागाध्यक्ष समस्त कर्मचारियों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति पॉलिथीन का प्रयोग करता है उस व्यक्ति की फोटो खींचकर नगर निगम के फेसबुक पेज पर भी अपलोड करें ताकि उस व्यक्ति को पॉलिथीन के प्रयोग करने में कुछ तो शर्म आए। पॉलिथीन प्रयोग करने से हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है इसके लिए सभी व्यक्ति जिम्मेदारी लेते हुए पॉलिथीन का प्रयोग स्वता ही बंद कर दे। उन्होंने कहां की सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त घाटों पर सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत सोमवार को दादा नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा यह अभियान शाम 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक चलाया जाएगा इसमें समस्त औद्योगिक संगठनों तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के तहत सप्ताह में एक बार वह किसी भी  क्षेत्र में स्वयं जाकर इस अभियान में उपस्थित  करेंगे। बैठक में  एसएसपी अनन्त देव, मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, एनसीसी, बीएसए, समेत व्यापारी संगठनो के लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image