छात्रसंघ बहाली की मांग और कुलपति के विरोध के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के दौरान सोमवार को सीनेट हॉल के बाहर बवाल हो गया। छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने मामले में चार छात्रों को हिरासत में लिया है, जिनमें से तीन को इविवि प्रशासन ने निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीनों का इविवि परिसर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। सीनेट हॉल में एक तरफ स्थापना दिवस समारोह चल रहा था तो दूसरी ओर छात्रसंघ भवन में छात्र आमरण अनशन पर बैठे थे। सीनेट हॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठा थे और उन्हें समारोह में शामिल होने से रोक दिया गया था। दोपहर दो बजे के आसपास मुख्य अतिथि राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र का संबोधन चल रहा था, उसी वक्त बाहर शोरशराबा शुरू हो गया और छात्रों ने इविवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इलाहाबाद विविः स्थापना दिवस में बवाल, हिरासत में चार छात्र