हिंदी सीखने से दक्षिण भारतियों को मिलेगी नौकरीः योगी

Image result for हिठ दà¥
किदवई नगर समाचार 
कानपुर नगर, एक आयोंजन के दौरान बताया गया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में हिंदी को देश के माथे की बिन्दी बताया और कहा यदि दक्षिण भारत के लोग हिंदी सीखते है तो उन्हे उत्तर भारत में रोजगार मिल सकेगा तथा हिंदी को पूरे देश में सम्मान दिए जाने की बात भी कही है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा हिंदी हमारी राज भाषा है और राज भाषा का सम्मान होना चाहिए, जो भी हमारे देश के राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक है उनका सम्मान होना चाहिये और यह हम सभी का दायित्व है। कहा कि यह तो हो ही सकता है कि न्यायालय का कार्य आप अंग्रेजी के साथ साथ वहां की लोकल भाषा में भी कर सकते है। तमिलनाठु की बात करते है तो अंग्रेजी के साथ तमिल भी दीजिए, आम आदमी अंग्रेजी नही जानता, ऐेस में उसे तमिल में भी यह जानने का अधिकार होना चाहिये कि न्यायालय में क्या हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा इसी प्रकार से आप केरल जाये तो वहां का एक आम आदमी मलयालम जनता है। धारा 370 को खत्म करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर मोदी और अमित शाह के साहसिक निर्णय के साथ खड़ा होता है लेकिन कुछ लोग जिनको विरोध करना है उन्हे नही पता कि उनका विरोध का मध्यम क्या है।  कहा आप देश की बात करते है तो क्या तमिलनाडु के व्यक्ति को यह अधिकार नही है कि कि वह दिल्ली में आकर रोजगार के, लखनऊ में आकर नौकरी करे, उसको क्या यह अधिकार नही है कि वह भोपाल व मुंबई मे जाकर नौकरी कर सके। यदि वह इन भाषाओं के बारे में जानता है तो उसके पास व्यापक ऑप्शन होगा कि वह देश में कहीं भी जाकर अपने लिए अवसर तलाष कर सकता है और सम्मान पा सकता है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image