किदवई नगर समाचार
कानपुर नगर, एक आयोंजन के दौरान बताया गया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में हिंदी को देश के माथे की बिन्दी बताया और कहा यदि दक्षिण भारत के लोग हिंदी सीखते है तो उन्हे उत्तर भारत में रोजगार मिल सकेगा तथा हिंदी को पूरे देश में सम्मान दिए जाने की बात भी कही है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा हिंदी हमारी राज भाषा है और राज भाषा का सम्मान होना चाहिए, जो भी हमारे देश के राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक है उनका सम्मान होना चाहिये और यह हम सभी का दायित्व है। कहा कि यह तो हो ही सकता है कि न्यायालय का कार्य आप अंग्रेजी के साथ साथ वहां की लोकल भाषा में भी कर सकते है। तमिलनाठु की बात करते है तो अंग्रेजी के साथ तमिल भी दीजिए, आम आदमी अंग्रेजी नही जानता, ऐेस में उसे तमिल में भी यह जानने का अधिकार होना चाहिये कि न्यायालय में क्या हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा इसी प्रकार से आप केरल जाये तो वहां का एक आम आदमी मलयालम जनता है। धारा 370 को खत्म करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर मोदी और अमित शाह के साहसिक निर्णय के साथ खड़ा होता है लेकिन कुछ लोग जिनको विरोध करना है उन्हे नही पता कि उनका विरोध का मध्यम क्या है। कहा आप देश की बात करते है तो क्या तमिलनाडु के व्यक्ति को यह अधिकार नही है कि कि वह दिल्ली में आकर रोजगार के, लखनऊ में आकर नौकरी करे, उसको क्या यह अधिकार नही है कि वह भोपाल व मुंबई मे जाकर नौकरी कर सके। यदि वह इन भाषाओं के बारे में जानता है तो उसके पास व्यापक ऑप्शन होगा कि वह देश में कहीं भी जाकर अपने लिए अवसर तलाष कर सकता है और सम्मान पा सकता है।
हिंदी सीखने से दक्षिण भारतियों को मिलेगी नौकरीः योगी