दो महीने से ग्वालटोली क्षेत्र में सप्लाई हो रहा सीवरयुक्त पानी


किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कई शिकायतों के बाद भी समस्या का निदान नही, क्षेत्रीय पार्षद भी नही दे रहीं ध्यान
समस्या का समाधान नही हुआ तो जनता करेगी जलकल मुख्य अधिकारी का घेराव,


मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत
कानपुर नगर, जब सरकारी तंत्र और जनता का प्रतिनिधी ही लापरवाह हो तो जनता को समस्याओं से निजाद कैसे मिल सकता है। इसका एक बडा उदाहरण ग्वालटोली बाजार क्षेत्र है जहां बीते दो महीनो से नलों से सीवरयुक्त पानी आ रहा है। लोगो की मजबूरी है कि उन्हे उस पानी को उपयोग में लेना पड रहा है। वहीं जलकल विभाग से लेकर क्षेत्रीय पार्षद तक लोगों ने शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका, जबकि पार्षद, एरिया जेई तथा अधिकारियो को भी पता है कि समस्या कहां से है लेकिन दो माह बीतने के बाद कोई काम नही किया गया और नलों से गंदा पानी निकल रहा है, जिससे लोगो में संक्रमण का खतरा फैलने का खतरा बढता जा रहा है। लापरवाह जल निगम के जेई और अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नही या यूं कहे कि यह दोषी लोग ही सरकार की छवि जनता के बीच खराब कर रहे है। ग्वालटोली क्षेत्र में बीते दो माह से गंदा सीवरयुक्त पानी नलो से आ रहा है। हालत यह कि जब पानी भरा जाता है तो उसकी बदबू पूरे घर में फैल जाती है। कई बार क्षेत्रीय पार्षद, जेई तथा जलकल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ। ग्वालटोली क्षेत्र में एक स्थान पर सीवर तथा जल लाइन एक साथ गुजरती है। बताया जाता है कि उसपर अवैध निर्माण हो गया है और दोनो लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे पानी की लाइन में सीवर जा रहा है। जेई को जानकारी बस चीज की है लेकिन काम कुछ नही कर रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है। या तो अवैध निर्माण को तोड पाइप लाइन ठीक करायी जाये या फिर पानी की लाइन काटकर दूसरी जगह से मोडी जाये। दस दिन पहले जेई ने कहा था कि कर्मचारी बुलाकर काम कराया जायेगा लेकिन कार्य नही हुआ। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि यदि दो-तीन दिन में इस समस्या से निजाद नही मिली तो जलकल विभाग में मुख्य अधिकारी का घेराव किया जायेगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायतपत्र भेजा जायेगा साथ ही मांग की जायेगी कि जो अधिकारी जनता की परेशानी पर लापरवाही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image