बॉक्स ऑफिस पर करती जा रही है फिल्म ड्रीम गर्ल लगातार अच्छी कमाई


राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म ड्रीम गर्ल लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती जा रही है. फिल्म के कमाई के आंकड़े मेकर्स से लेकर कलाकारों के लिए भी बहुत ज्यादा सकारात्मक है. आयुष्मान खुराना व नुसरत भरूचा अभिनीत इस फिल्म की नौ दिनों की कमाई की बात करें तो अब तक यह फिल्म 86.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है ड्रीम गर्ल ने दूसरे शुक्रवार को जहां 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं शनिवार को 9.10 करोड़ रुपये कमाए. उम्मीद है कि रविवार की कमाई के साथ ही फिल्म 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास , सोनम कपूर की द जोया फेक्टर व संजय दत्त की प्रस्थानम रिलीज होने के बाद भी ड्रीम गर्ल की कमाई में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राज शांडिल्य ने बताया कि फिल्म की सफलता से वह बेहद खुश हैं. सभी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद से उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. राज ने हाल ही में अपना जन्मदिन का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स एकता कपूर व भूषण कुमार के साथ हो सकते हैं. 


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image