राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म ड्रीम गर्ल लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती जा रही है. फिल्म के कमाई के आंकड़े मेकर्स से लेकर कलाकारों के लिए भी बहुत ज्यादा सकारात्मक है. आयुष्मान खुराना व नुसरत भरूचा अभिनीत इस फिल्म की नौ दिनों की कमाई की बात करें तो अब तक यह फिल्म 86.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है ड्रीम गर्ल ने दूसरे शुक्रवार को जहां 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं शनिवार को 9.10 करोड़ रुपये कमाए. उम्मीद है कि रविवार की कमाई के साथ ही फिल्म 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास , सोनम कपूर की द जोया फेक्टर व संजय दत्त की प्रस्थानम रिलीज होने के बाद भी ड्रीम गर्ल की कमाई में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राज शांडिल्य ने बताया कि फिल्म की सफलता से वह बेहद खुश हैं. सभी फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद से उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. राज ने हाल ही में अपना जन्मदिन का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स एकता कपूर व भूषण कुमार के साथ हो सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर करती जा रही है फिल्म ड्रीम गर्ल लगातार अच्छी कमाई