निःशुल्क योजना पर दलाल व गैस ऐजेंसी कर्मचारी लगा रहे शुल्क 1000रू से 1500रू0 तक कि हो रही वसूली, ग्रामीणो ने किया हंगामा
कानपुर नगर, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क उज्जवला योजना पर गैस एजेन्सी के कर्चचारी दलालो से मिलकर लाभार्थी परिवारो की जब में डाका डालने का काम कर है, जिसकी बानगी बिधनू ब्लॉक के एक गांव में देखने को मिली, जहां ग्रामीणो ने पैसे लेकर उज्जवला कनेक्शन देने का आरोप लगाया है। बिधून ब्लॉक की ग्राम पंचायत कठारा के भारतपुर गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जान्हवी इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी जीतू सिंह तथा आकाश सिंह सिलेंडर और चूल्हा देने के लिए एक से दो हजार रूपये तक मांग रहे है और रूपया न देने पर उन्हे गैस कनेक्शन नही दिया जा रहा है। वहीं इलाके में उनके दलाल पूरी तरह सक्रीय है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में इस प्रकार के धांधीली की सूचना मिलते ही भाजपा नेता मौके पर पहुंचे थे और हंगामा कर रहे ग्रामवासियों रामसखी, देवेंद्र, प्रेमा देवी, अजय, नंद किशोर, विनीता, पुष्पा सहित सैकड़ो ग्रामीणों को समझाया और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था। ग्रामीणो का कहना है कि पात्र व्यक्ति से गैस ऐजेन्सी कर्मचारी व दलाल पैसा मांगते है वर्ना किसी को कनेक्शन नही दिया जाता है। भाजपा नेता ने ग्रामीणों को गैस ऐजेंसी पर कार्यवाही के साथ सभी लाभार्थियों को उनके रू0 वापस करवाने का भरोसा दिलवाया।
भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी पीएम योगी की उज्वला योजना