कानपुर,अमेरिका के हॉस्टन शहर में एक सिख पुलिस कर्मी संदीप सिंह की इसलिए सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि वह सिख पगड़ी पहनता था व दाढ़ी रखे था जिसकी वजह से देश के सर्वधर्म सर्व समाज में भयंकर रोष है।यह बात कहते हुए गुमटी गुरुद्वारे के बाहर आज सर्व धर्म सर्व समाज से जुड़े व्यापारी एकत्रित हुए और सबने कहा की भारत के प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्ट्रपति एक दूसरे के गले लगकर हाथ में हाथ डालकर दोस्ती की बात करते हैं और वहीं दूसरी ओर अमेरिका में लगातार भारत से जुड़े अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले हो रहे हैं।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अमरीका भारत को बाजार तो मानता है पर अपने यहां भारतीयों विशेषकर सिख व मुस्लिम समुदाय से जुड़े भारतीयों की सुरक्षा को कोई प्राथमिकता नहीं देता है जो की निंदनीय है।अभिमन्यु गुप्ता ने मोदी सरकार से मांग रखी कि वह अमरीकी सरकार से कह कर पीड़ित परिवार को 10 करोड़ मुआवजा दिलवाए।हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा की अमरीका में अल्पसंख्यक समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है ।
कंवलजीत सिंह मांनू ने कहा की आज हम भारत के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि तुरंत इस मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति से बात करें और उनसे अल्पसंख्यक और भारतीयों की सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने का आग्रह करें। सर्वधर्म से जुड़े व्यापारियों द्वारा उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल,सिख कल्याण समिति व युवा सिख मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में विरोध में अमेरिका का झंडा जलाया गया और भारत के प्रधानमंत्री से तुरंत इस पर हस्तक्षेप करके अमेरिका के अधिकारियों से बात करने की अपील की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ,सिख कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर,युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मांनू, जीतेन्द्र सन्धु,बॉबी सिंह,जगजीत सिंह,जीतेन्द्र लाम्बा,दविंदर सिंह,रिंकू सिंह, अजीत सिंह, जसपाल सिंह ,महेंद्र सिंह,अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।