40 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार 


 लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रांतवीर के आदेश व निर्देश का अनुपालन करते हुए व क्षेत्राधिकारी मोहन लाल गंज राजकुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के कुशल नेतृत्व में खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह पुलिस टीम के साथ खुजौली चौराहे पर सन्दिग्ध यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान में मशगूल थे तभी जरिये मुखबिर खास से उन्हें सूचना मिली कि इंद्रजीत खेड़ा मोड़ पर दो ब्यक्ति अवैध शराब लेकर प्लास्टिक की पिपिया में लेकर कही जाने की फिराक में खड़े है। यदि पुलिस टीम मुस्तैदी से साथ वहां पर पहुच जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।  मुखबिर खास की बात पर यकीन कर खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर से बताई गई जगह पर फुर्ती के साथ जा पहुचे। जहां पर दो सन्दिग्ध ब्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक की पिपिया पकड़े खड़े दिखाई दिए और पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख सकपका गए। लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने फुर्ती के साथ दोनो सन्दिग्ध ब्यक्तियों को धर दबोचा, और मौके पर ही दोनों की जामा तलाशी ली और उनका नाम व पता पूछा, जामा तलाशी में दोनों के पास से अलग अलग प्लास्टिक की पिपियो में करीब 40लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। बाद में एक ने अपना नाम व पता शाका सिंह पुत्र स्व० हरि कंजड़ निवासी ग्राम इंद्रजीत खेड़ा थाना मोहन लाल गंज बताया, और दूसरे ने अपना नाम व पता अर्जुन रावत पुत्र स्व०फूलचन्द रावत निवासी ग्राम खुजौली थाना मोहन लाल गंज बताया। पुलिस टीम ने मौके पर ही दोनों अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त तस्करों से शराब बनाने व बेचने का लाइसेंस मांगा तो तस्कर नही दिखा सके, फिर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को उनके द्वारा किये जा रहे अपराध से रूबरू कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी, जहां पर दोनों अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनो अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया। और दोनों अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में खुजौली चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक जयसिंह, हे०का०स्वामीनाथ सिंह व सिपाही सुरेंद्र कनौजिया शामिल रहे। 


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image