लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रांतवीर के आदेश व निर्देश का अनुपालन करते हुए व क्षेत्राधिकारी मोहन लाल गंज राजकुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के कुशल नेतृत्व में खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह पुलिस टीम के साथ खुजौली चौराहे पर सन्दिग्ध यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान में मशगूल थे तभी जरिये मुखबिर खास से उन्हें सूचना मिली कि इंद्रजीत खेड़ा मोड़ पर दो ब्यक्ति अवैध शराब लेकर प्लास्टिक की पिपिया में लेकर कही जाने की फिराक में खड़े है। यदि पुलिस टीम मुस्तैदी से साथ वहां पर पहुच जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की बात पर यकीन कर खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर से बताई गई जगह पर फुर्ती के साथ जा पहुचे। जहां पर दो सन्दिग्ध ब्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक की पिपिया पकड़े खड़े दिखाई दिए और पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख सकपका गए। लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने फुर्ती के साथ दोनो सन्दिग्ध ब्यक्तियों को धर दबोचा, और मौके पर ही दोनों की जामा तलाशी ली और उनका नाम व पता पूछा, जामा तलाशी में दोनों के पास से अलग अलग प्लास्टिक की पिपियो में करीब 40लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। बाद में एक ने अपना नाम व पता शाका सिंह पुत्र स्व० हरि कंजड़ निवासी ग्राम इंद्रजीत खेड़ा थाना मोहन लाल गंज बताया, और दूसरे ने अपना नाम व पता अर्जुन रावत पुत्र स्व०फूलचन्द रावत निवासी ग्राम खुजौली थाना मोहन लाल गंज बताया। पुलिस टीम ने मौके पर ही दोनों अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त तस्करों से शराब बनाने व बेचने का लाइसेंस मांगा तो तस्कर नही दिखा सके, फिर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को उनके द्वारा किये जा रहे अपराध से रूबरू कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी, जहां पर दोनों अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दोनो अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया। और दोनों अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में खुजौली चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक जयसिंह, हे०का०स्वामीनाथ सिंह व सिपाही सुरेंद्र कनौजिया शामिल रहे।
40 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार